गुमला, जनवरी 4 -- गुमला, संवाददाता । छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार को तेली छात्रावास में आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष कलिंदर साहू की अध्यक्षता वाले बैठक में संगठन की मजबूती, सामाजिक वनभोज,सामाजिक तेली जतरा, प्रखंड कमेटी गठन, युवा शक्ति और महिला मातृशक्ति को सशक्त करने, कोष सुदृढ़ीकरण समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। समाज के संरक्षक हीरा साहू ने वर्ष 2000 में शुरू किए गए तेली जतरा को ऐतिहासिक रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने तेली समाज की शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से एक लाख लोगों के जुटान के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुमला की धरती पर लाने का संकल्प व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष कलिंदर साहू ने संगठनात्मक ढांचे पर जोर देते हुए प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष और कमेटी सदस्यों के कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी दी...