नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- पेनी स्टॉक रहे कोलैब प्लेटफॉर्म्स में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर लगातार 62 दिन से अपर सर्किट पर हैं। कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर सोमवार को 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 2 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 100.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कोलैब प्लेटफॉर्म्स अपने शेयर का बंटवारा करने के साथ ही निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। इस साल अब तक 551% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरकोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर इस साल अब तक 551 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 15.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 सितंबर 2025 को 100.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में को...