नई दिल्ली, जनवरी 19 -- मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट चढ़कर 49.45 रुपये पर बंद हुए हैं। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। कंपनी के शेयर लगातार 15वें दिन अपर सर्किट पर हैं। 15 दिन में मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में 115 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले दिनों दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी मंगलम ड्रग्स के शेयरों पर अपना दांव लगाया था। 15 ट्रेडिंग सेशन में 115% से ज्यादा उछल गए शेयरमंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर 29 दिसंबर 2025 को 22.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जनवरी 2026 को BSE में 49.45 रुपये पर बंद हुए हैं। मंगलम ड्रग्स के शेयरों में 15 दिन में 115 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 दि...