नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अतुल ऑटो लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। अतुल ऑटो के शेयर शुक्रवार को 13 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 548.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 27 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया का अतुल ऑटो पर बड़ा दांव है। विजय केडिया के पास स्मॉलकैप कंपनी अतुल ऑटो के 50 लाख से ज्यादा शेयर हैं। अतुल ऑटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 693 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 407.05 रुपये है। विजय केडिया का है कंपनी पर बड़ा दांवदिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का अतुल ऑटो लिमिटेड पर बड़ा दांव है। विजय केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में अतुल ऑटो के 50,50,505 शेयर हैं। कंपनी में केडिय...