नई दिल्ली, जून 11 -- स्मॉलकैप कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। फार्मा कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 18 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1845 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कारोबार के आखिर में वॉकहार्ट लिमिटेड के शेयर 1832.60 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 44 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का भी वॉकहार्ट लिमिटेड पर बड़ा दांव है। झुनझुनवाला के पास वॉकहार्ट लिमिटेड के 28 लाख से ज्यादा शेयर हैं। 1 साल में 213% उछले हैं वॉकहार्ट के शेयरफार्मा कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 213 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 11 जून 2024 को 585.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 जून 2025 को 1832.60 रुपये पर बंद ...