नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Multibagger Stock: पिछले तीन सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 16380% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले आयुष वेलनेस लिमिटेड ने एक और धमाका कर दिया है। कंपनी ने ब्रेन फ्यूल कैप्सूल लॉन्च का ऐलान क्या किया, शेयर शुक्रवार यानी आज 11 जुलाई 2025 को अपर सर्किट के साथ Rs.247.30 पर पहुंच गया और 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर छू लिया। यह हर्बल न्यूट्रास्युटिकल उत्पाद याददाश्त बढ़ाने, मानसिक थकान कम करने और एकाग्रता सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है।ब्रेन हेल्थ मार्केट पर फोकस कंपनी का यह कदम 18 अरब डॉलर के भारतीय न्यूट्रास्युटिकल बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है, जो सालाना 15% से अधिक की दर से बढ़ रहा है। ब्रेन हेल्थ सेगमेंट विशेष रूप से 14.78% CAGR से विकास करने का अनुमान है, जिसका कारण है काम और पढ़ाई के तनाव...