नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- 50 रुपये से कम के एक छोटकू शेयर के रिटर्न के आगे बड़े-बड़े पानी मांग रहे हैं। पिछले 5 साल इस स्टॉक ने 6,355% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। अब इसमें एक नया अपडेट है। आज (मंगलवार) को एराया लाइफस्पेस के शेयर की कीमत में 3% तक की बढ़ोतरी देखी गई। यह उछाल कंपनी द्वारा की गई दो महत्वपूर्ण घोषणाओं के कारण आया: पहला, कंपनी ने 30 सितंबर को अपनी 59वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) होने की तारीख तय की, और दूसरा, उन्होंने गगन सेठी को एबिक्स टेक्नोलॉजीज का सीईओ और ग्रुप सीआईओ नियुक्त किया।नए नियुक्ति के पीछे की वजह गगन सेठी एबिक्स परिवार के लिए नए चेहरे नहीं हैं। उन्होंने पहले भी कंपनी के साथ काम किया है और चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी तकनीकी विशेषज्ञता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, कंपनी को उम्मीद ...