बक्सर, जून 10 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने छोटकी सारिमपुर में गंगा किनारे झाड़ी से तीन कार्टून शराब बरामद किया। हालांकि इस मामले में कोई पकड़ा नहीं जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम में टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली कि छोटकी सारिमपुर में गंगा किनारे झाड़ी में शराब छिपाकर रखी हुई है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान गंगा किनारे झाड़ी से प्लास्टिक का एक बोरा बरामद किया गया। इस बोरे में तीन कार्टून शराब रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक बोरे से करीब 28 लीटर देसी शराब मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...