गिरडीह, मई 30 -- देवरी/सरिया, हिटी। देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी गांव निवासी भरत राय के पुत्र सत्यनारायण राय उर्फ सातो राय 48 वर्ष का धनबाद-गया रेल खंड के छोटकी सरिया के पास रेलवे ट्रेक पर गुरुवार को शव मिला है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। बताया गया कि सत्यनारायण राय गुरुवार सुबह में अपने घर से निकला था। घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच करीब एक बजे दिन में धनबाद-गया रेलखंड पर सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया के समीप रेलवे ट्रेक पर उसका सर से धड़ कटा हुआ शव पाए जाने की सूचना मिली। घटना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाखत की। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भे...