भभुआ, मार्च 4 -- खुले में शौच मुक्त घोषित भभुआ शहर में सड़क किनारे पसरी शौच की गंदगी स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही नगर परिषद ने राहगीरों को आने-जाने के लिए कराया है पीसीसी सड़क का निर्माण गंदगी के कारण आसपास निवास करने वाले लोग उत्तर की तरफ जाना नहीं करते पसंद भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के पूरब पोखरा के सामने मुख्य सड़क से छोटकी पुलिया के पास उत्तर तरफ जाने के लिए नगर परिषद ने पीसीसी सड़क का निर्माण कराया है। सड़क बीच में टूट गई है। यह सड़क एक तरफ धंसकर गड्ढे में चली गई है। सड़क के टूटे होने से जहां लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, वहीं सड़क पर खुले में शौच किए जाने से इतनी अधिक गंदगी फैली है कि उधर से गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़क किनारे दर्जनों मकान बने हैं। लेकिन, यहां के लोग उत्तर की तरफ जाना मुनासिब नहीं समझते हैं। मोहल्ले के तस्लीम अ...