गिरडीह, सितम्बर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में बकरे और खस्सी की खरीदारी के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बकरा खरीदारों से बाजार खचाखच भरा था। जबकि सौदागरों द्वारा बकरे से बाजार को पाट दिया था। सोमवार सुबह के नौ बजे से ही बकरे की खरीदारी शुरू हो गई थी। देर शाम तक बाजार खरीदारों का आना-जाना लगा रहा। बताया जाता है कि बकरे का भाव आसमान छू रहा था। एक हजार रुपये प्रति किलो के भाव से बकरे की बिक्री की जा रही थी। फिर भी खरीदारों द्वारा जमकर बकरे की खरीदारी की गई। बतला दें कि शारदीय नवरात्र के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत घरों में बकरे की बलि देने की परंपरा रही है। आज भी यह परंपरा कायम है और लोग किसी भी परिस्थिति में बकरे की खरीदारी करते और नवमी के दिन इसकी बलि दी जाती है। छोट...