गिरडीह, अगस्त 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि छोटकी खरगडीहा के पास बदहाल मुख्य सड़क से इंट लेकर गुजर रहे ट्रेक्टर का टेलर पलट गया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है , लेकिन मुख्य सड़क पर काफी देर तक यातायात व्यवस्था जरूर प्रभावित हो गया। मुख्य सड़क पर बिखरे इंट को उठाने और दलदल से टेलर निकालने के बाद मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। दुर्गम से दुर्गम स्थानों तक पहुंचने वाली ट्रेक्टर मुख्य सड़क पर पलटने की घटना से बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क की बदहाली को सहजता से अनुमान लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि सुबह को बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क से ट्रेक्टर इंट लेकर जा रही थी। इस बीच छोटकी खरगडीहा के पास बदहाल सड़क सड़क पर ट्रेक्टर फंस गया। चालक ने ट्रेक्टर निकालने का प्रयास कर रहे थे कि सड़क के बीचो बीच गड्ढा मे फंसे ट्रेक्टर क...