गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा के पास सड़क के बीचों बीच गंदा पानी से लबालब भरे गड्ढ़े में रविवार को एक स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा फंस गया है। इससे स्कॉर्पियो में बैठे सवारी बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से गड्ढ़े में फंसी स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया। जिससे कुछ देर के लिए मुख्य सड़क पर जाम भी लग गया। सनद रहे कि छोटकी खरगडीहा के पास बीच सड़क पर विशाल गड्ढ़ा बन गया है। गड्ढ़े में नाली का गंदा पानी भर जाने के कारण गड्ढ़े की गहराई का पता बाहर से आनेवाले वाहन चालकों को नहीं चल पाता है। जिससे वाहनों के इस गड्ढ़े में धंसकर फंसने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके पथ निर्माण विभाग की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। पथ निर्माण विभाग के इस अड़ियल रवैए से लोगों में भारी रोष है। बतला दें कि सड़क गड्ढ़े में तब्दील हो जाने के बाद दो ...