गिरडीह, दिसम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर एक समारोह का आयोजन गया। स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं यूनिसेफ के लोगों ने भाग लिया था। इस अवसर पर बाल विवाह को लेकर शपथ दिलाई गई और बाल विवाह से घर परिवार एवं समाज पर पड़नेवाले दुष्प्रभाव के प्रति सचेत कराया गया। बाल विवाह जैसी कुरीति पर रोक के लिए लोगों को जागरूक किया गया। लोगों ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान पर विशेष रूप से चर्चा की। मौके पर स्थानीय मुखिया के अलावा यूनिसेफ के विजय कुमार एवं अजय कुमार, निवर्तमान मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, सीएचओ चंचला साव, वार्ड सदस्य सुभाष राणा, रहीम अंसारी, जमुना साव, राजू पंडित, आंगनबाड़ी...