गिरडीह, जून 11 -- बेंगाबाद। छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है। जिससे सड़क अतिक्रमणकारियों में खलबली है। छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय राजस्व कर्मचारी अमर किशोर सिन्हा और अमीन मनोज वर्मा द्वारा जमीन की पैमाईश शुरू की गई है। मापी की शुरुआत में ही दर्जनों लोग अतिक्रमण के दायरे में आए हैं। राजस्व कर्मचारी ने कहा कि शेष मापी अभी बाकी है। कहा कि सड़क जमीन मापी के पहले दिन ही दर्जनों लोग अतिक्रमण के दायरे में आ गए हैं। कहा कि सड़क अतिक्रमण में शामिल संबंधित लोगों के नामों की सूची भी बनाई जा रही है। बतला दें कि छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चलने पर दर्जनों दुकान साफ हो जाएंगे। सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद सड़क जाम...