गिरडीह, अप्रैल 18 -- बेंगाबाद। छोटकी खरगडीहा चौक के मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। सड़क के बीचो बीच में बने गड्ढा नाली के गंदा पानी से लबालब भरा हुआ है। जिससे यह गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। थोड़ी सी चुक होने पर राहगीरों के लिए यह जगह खतरा से कम नही है। वन वे सड़क होने के कारण बाय पास की भी कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य सड़क होकर राहगीरों को चलना सबों की विवशता बनी हुई है। सुबह से शाम तक राहगीर सड़क की बदहाली को झेल लेते हैं, लेकिन शाम ढलने के बाद छोटकी खरगडीहा चौक से गुजरना दुश्वार साबित होने लगता है। शादी विवाह के लग्न मे मुख्य सड़क पर वाहनों का तांता लगा रहता है। सड़क की स्थित जर्जर होने के कारण हिचकोला खाते हुए वाहन यहां से गुजरते है। जो खतरा से खाली नहीं है । प्रखंड क्षेत्र का बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क सबसे व्यस्ततम माना जाता ...