गिरडीह, दिसम्बर 16 -- बेंगाबाद। ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा के शत प्रतिशत चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद हो गया है। चापाकल पर आश्रित टोला-मोहल्ला में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। छोटकी खरगडीहा में उत्पन्न पानी संकट से विभाग को अवगत कराया गया है। बावजूद खराब हो चुके चापाकलों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पीएचईडी विभाग के रवैये से आक्रोशित महिलाओं ने डेगची, हड़िया के साथ मंगलवार सुबह बंद पड़े चापाकल के पास उग्र प्रदर्शन किया और विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। महिलाओं ने महीनों से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की है। इस सिलसिले में स्थानीय भाजपा नेता सुभाष राणा ने पीएचईडी विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि चापाकल मरम्मत कार्य के लिए विभाग के पास उपलब्ध सामान को इधर से उधर कर दिया ...