गिरडीह, जुलाई 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा के पास बुधवार को मुख्य सड़क पर बने गड्ढ़े में पिकअफ वैन और ट्रक के फंस जाने से बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर जाम लग गया है। सड़क जाम के कारण काफी देर तक वाहनों का तांता लगा रहा। गड्ढ़े में फंसे वाहनों को लोगों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। तब जाकर एक घंटा बाद सड़क जाम से राहगीरों को निजात मिल सकी। भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि पथ निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण बेंगाबाद चतरो मुख्य सड़क जानलेवा साबित होने लगी है। विभाग से लगातार पत्राचार करने और अखबारों में छप रही खबरों के बाद भी जनहित मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि सड़क पर बने गड्ढ़े के कारण प्रतिदिन वाहन पलट रहे हैं। गड्ढ़े में वाहनों के फंसने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। फिर भी पथ निर्माण विभा...