सीवान, नवम्बर 30 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव में शनिवार को एक झोपड़ीनुमा घर आग की लपटों की चपेट में आ गया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दो बकरियों समेत घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत और मशक्कत के करीब दो घंटे बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही जीरादेई विधायक भीष्म प्रताप सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सीओ को फोन कर घटना की जांच कराने और आवश्यक मुआवजा दिलाने का निर्देश भी दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आग किस कारण लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। प्रभावित परिवार ने स्थानीय प्रशासन और विधायक से तत्काल सहायता देने की मांग की है। आग की चपेट में आने के कारण घर में रखा राशन, क...