रामनगर, जनवरी 21 -- रामनगर। किशनपुर छोई क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक गुलदार पूर्व प्रधान भगवती जोशी के आवासीय परिसर में घुस गई। उनके घर के आंगन के उनका पालतू कुत्ता बंधा हुआ था। गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर उसे अपने साथ लेकर चला गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि रात होते ही वन्यजीव उनके घरों के पास आ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...