फरीदाबाद, अगस्त 27 -- फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में रह रही 16 वर्षीय 11वीं की एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर अपने हाथ की नस काट ली। छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास 24 अगस्त को किया। परिजनों ने उसे जब अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया तो अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह एक निजी स्कूल में पढ़ती है। जुलाई में उसकी मुलाकात बल्लभगढ़ के दीपक से हुई। वह स्कूल जाते वक्त उससे छेड़छाड़ करता था। छात्रा डर के चलते किसी को कुछ नहीं बता रही थी। उसे यह भी डर था कि कहीं उसकी पढ़ाई न छूट जाए। गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती : प...