बिजनौर, मार्च 13 -- छेड़छाड़ से आहत एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने छात्रा का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नगीना के एक गांव निवासी इंटरमीडिएट की 17 वर्षीय छात्रा ने एक युवक की छेड़छाड़ से आहत होकर गुरूवार को नगीना-नजीबाबाद रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें छात्रा ने आरोपी युवक पर पीछा करने व उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना नगीना देहात अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छात्रा व आरोपी दोनों इंटरमीएिडट ...