गिरडीह, अप्रैल 27 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के धनवारियाडीह ग्राम में दुष्कर्म करने के नियत से एक व्यक्ति पर घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा मारपीट करने का आरोप लगा है। महिला ने पुलिस को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा है कि 23 अप्रैल की देर रात में वह अपने बच्चों के साथ घर में थी। इसी दौरान दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो दरवाजा खोली तो सामने मिंटू यादव पिता फूली यादव शराब के नशे में हमको पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने लगा और ब्लाउज फाड़ दिया और गले में पहना हुआ सोने का मंगल सूत्र छिन लिया। इस दौरान मारपीट के कारण कान से खून निकलने लगा। जब हम हो हल्ला करने लगे तो साथ में आया हुआ एक अन्य लड़का उसको पकड़ कर ले गए। जिसे देखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं ओपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कह...