रामपुर, अक्टूबर 3 -- बिलासपुर, संवाददाता। मेले में बुधवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों में जमकर मारपीट भी हुई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया व दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। मामला रूद्र-बिलास चौकी क्षेत्र के गांव बंगाली कालोनी मानपुर ओझा का है। गांव में नवरात्र महोत्सव के चलते मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में चाट पकौड़ी की दुकाने भी लगी हुई हैं। आरोप है कि बीते बुधवार की रात इसी मेले में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष लाठी डंडो के साथ आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। दो पक्षों में मारपीट की सूचना पाकर मेला कमेटी के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों का बीच बचाव किया और मामले को रफादफा करवाने का प्रयास किया। लेकिन, दोनों पक्ष झगड़े पर उतारू अंजर आए। उधर, विवाद ...