बागपत, जुलाई 11 -- बसोद गांव में दुकान पर समान लेने गई युवती के साथ वहां खड़े युवकों ने छेड़खानी की। युवती की शिकायत पर पहुंचे भाई के साथ दुकान में मारपीट की गई। जब परिजन पहुंचे तो आरोपियों ने छतों से पथराव कर दिया जिसमे कई लोग घायल हो गए। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार की दोपहर बसोद गांव में दुकान पर सामान लेने गई युवती के साथ मनचलो ने छेड़खानी की। युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो दुकान पर पहुंचे युवती के भाई की दुकान पर पिटाई की गई जिसकी आंख में गंभीर चोट आई। इसके अलावा अन्य परिजनों पर आरोपियों ने अपनी छतों से जमकर पथराव किया। पथराव की वजह से कई ग्रामीणों को चोटें आई और घरों में ईंटे पड़ी मिली। पीड़ित ने सिंघावली थाने में घटना को तहरीर दी जिसमे पुलिस ने घायलों साजिया, वाहिद व आबिद को उपचार हेतु पिलाना स...