बाराबंकी, अगस्त 19 -- सुबेहा। स्थानीय नगर के एक मोहल्ले में युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता समेत मां बहन की पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त मोहल्ला निवासी एक युवती मोहल्ले के बाहर गई थी। आरोप है कि उसी समय पड़ोसी युवक वहां पहंुच गया और छेड़छाड़ करने लगा। युवती के विरोध पर युवक अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका। युवती घर पहुंच कर पूरी बात बताई। इस दौरान बड़ी बहन नल पर कपड़े धो रही थी कि आरोपी युवक दिख गया और उसने पूछताछ शुरू कर दी। जिस पर आरोपी युवक ने अपने परिजनों को बुला लिया। आरोप है कि युवक के बुलाने पर पहंुचे परिजनों ने पीड़िता के साथ उसकी बड़ी बहन व मां को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर द...