गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- मोदीनगर। एक कॉलोनी निवासी युवती को छेड़छाड़ के विरोध पर तेजाब से जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि मेरी को एक युवक परेशान कर रहा है। आरोपी की महिला रिश्तेदार बेटी को फोन पर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रही है। आरोप है कि महिला दो दिन पहले कई युवकों के साथ पीड़ित के घर पहुंची और मारपीट के साथ तोड़फोड़ की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में युवती के पिता ने मोदीनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभिषेक नेगी और सोनाली नेगी निवासी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...