अमरोहा, अक्टूबर 11 -- युवती के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता ने पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से गांव का ही निवासी एक युवक आए दिन छेड़छाड़ करता था। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता ने परिजनों को इस बावत बताया। परेशान परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...