बिजनौर, अक्टूबर 29 -- शहर कोतवाली पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस जांच में मामला कुछ ओर सामने आ रहा है। छात्रा दो साल पहले पढ़ाई छोड़ चुकी थी। मामला छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का निकलकर आ रहा है। शहर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि छात्रा ने छेड़छाड़ के चलते नहीं, बल्कि दो साल पहले ही किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी थी। छात्रा व आरोपी युवक एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं और छात्रा अपने परिजनों से छिपकर नए नंबर से आरोपी स...