बरेली, जून 5 -- थाना सिरौली के गनेशपुर गांव में बुधवार को दिन में गांव की दो महिलाएं खेत पर चारा काटने गई थीं। बताते हैं कि पड़ोस के गांव के एक युवक ने महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश की। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान युवक की भीड़ ने पिटाई कर दी और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। बताते हैं कि चौकी पहुंचकर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। वह इस मामले को लेकर मंत्री के पास जाने की बात कह रहे हैं। वहीं बड़ागांव चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत ने बताया कि युवक गुलड़िया का है। उसकी भैंस चली गई थी। भैंस को तलाश करते हुए वह चला गया था। लोगों ने चोर समझकर उसको पकड़ लिया, जबकि गुलड़िया के लोगों ने बताया कि वह चोर नहीं है इसलिए छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...