अंबेडकर नगर, मई 31 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाने दर्ज एक मुकदमे में समझौता के नाम पर आरोपी के पिता को डरा धमकाकर दो लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को पिपरा चौराहा आलापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हंसवर थाना क्षेत्र की एक किशोरी बीते 20 मई की रात को दरवाजे पर सोई हुई थी। देर रात को उसका मौसेरा भाई मिथुन पुत्र रविंदर निवासी आमा दरवेशपुर आलापुर तथा आमिर पुत्र सलीम निवासी रुस्तमपुर बसखारी एक अन्य युवक के साथ बाइक से उसके गांव पहुंच गए थे। आरोप है कि तीनों ने किशोरी के साथ छेड़खानी की थी। किशोरी के पिता ने बीते 24 मई को आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, पाक्सो तथा दलित उत्पीड़न एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आर...