बुलंदशहर, मई 1 -- बुगरासी। चौकी क्षेत्र के गांव घुंघरावली में बुधवार की दोपहर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया कि आरोपी घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आनन फानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और चिकित्सक को दिखाना चाहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बताया कि बीते दिनों गांव में हुए एक छेड़छाड़ के मामले में जेल से जमानत पर घर आया उक्त युवक क्षुब्ध चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को युवक की संदिग्ध मौत की खबर मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के अलावा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। बताया कि 20 वर्षीय नीरज पुत्र गजेंद्र बीते दिनों गांव में ही एक युवती से छेड़खानी के आरोप में जेल चला गया था। बीते दिनों जेल से जमानत पर रिहा होकर अपने घर पहुंचा। बताया कि जेल से लौटने के बाद युवक काफी क्षुब्ध चल ...