मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- गांव कुतुबपुर में करीब दस दिन पूर्व सम्प्रदाय विशेष के युवक द्वारा कक्षा 10 की छात्रा को अश्लील मैसेज करने व छेड़छाड़ करने पर नाबालिक छात्रा के पिता ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में उक्त मामलें में फैसला हो गया था। रविवार को छेड़छाड़ के आरोपी की मां ने पीड़िता के घर में घुसकर उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। छेड़छाड़ की पीड़िता के साथ मारपीट के बाद उक्त मामला गर्मा गया है। पीड़िता के पिता ने मामले में स्वामी यशवीर महाराज से मदद की गुहार लगाई। स्वामी यशवीर महाराज में उक्त प्रकरण सख्त कार्यवाही नहीं होने पर आरोपी के घर के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। कुतुबपुर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा को काफी समय से गांव का ही सम्प्रदाय विशेष का युवक अमन इंस्ट्राग्राम पर अश्लील मैसेज भेजकर तथा उस...