फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- टूंडला नगर के भारत माता चौक पर खड़े होकर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले कुछ लड़कों ने दुस्साहस दिखाते हुए छेड़छाड़ की शिकायत पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित की मां ने थाने में लिखाई है। नगर निवासी एक महिला अधिवक्ता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि विशाल पुत्र कल्लू निवासी कैनरा बैंक के पीछे टूंडली एक खोखा में भारत माता चेक के निकट प्रेस करता है। जिसके खोखे पर आवारा लड़के खड़े रहते हैं। इसमें छोटू पुत्र पप्पू यादव, साहिल पुत्र रासिद खां, राजा, फोटो, सक्षम शर्मा पुत्र कौशन शर्मा शामिल हैं। उसकी 13 वर्षीय बेटी निकलकर जाती है तो उक्त लड़के साथ छेड़खानी के साथ अश्लील फब्तियां भी कसते हैं। जब उनसे मना किया तो उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत कहीं भी की तो परिवार को जान से मार देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...