बागपत, जून 6 -- बालैनी क्षेत्र के डौलचा गांव में घर के बाहर खड़ी युवती के साथ दबंग युवको ने छेड़छाड़ की। इस दौरान युवती को बचाने आये उसके पिता को दबंग युवको ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घायल कर दिया। पीड़ित युवती ने घटना की तहरीर थाने पर दी है। क्षेत्र के डौलचा गांव में बुधवार की शाम एक युवती अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी गांव के ही दो दबंग युवक वहां आ गए और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने इसका विरोध किया और शोर मचा दिया शोर सुनकर उसके पिता घर से बाहर आये और अपनी बेटी को बचाने का प्रयास करने लगे इसी दौरान युवको ने अपने परिजनों को वहां बुला लिया और उनके साथ मिलकर युवती के पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। युवती और उसके पिता ने घर मे घुसकर अपनी जान बचाई और थाने पहुँचकर घटना की तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षि...