गाज़ियाबाद, जून 21 -- मुरादनग। थानाक्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने चाकू मारकर पीड़िता को घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एक गांव निवासी युवती ने बताया कि घर के पास सरकारी नल लगा हुआ है। पीड़िता का कहना है कि सरकारी नल पर पड़ोसी नहाता है। इस दौरान वह अश्लीलता करता है। आरोप है कि जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इसके अलावा आरोपी पीड़िता का पीछा भी करता है। युवती ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी घर के अंदर आ गया और अश्लील हरकत करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवती को निजी अस्पता में भर्ती कराया गया है। प...