मेरठ, मई 10 -- सलावा गांव में शनिवार सुबह दबंग लोगों ने बहन के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। युवक उनके चंगुल से किसी तरह निकल भागा। आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसके घर पहुंचकर पथराव कर दिया। यही नहीं दरवाजे तक तोड़ डाले। थाने पहुंचे पीड़ित का पुलिस ने मेडिकल कराया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी बहन मोदीपुरम स्थित एक ब्यूटी पॉर्लर में जॉब करती है। हर रोज वह ऑटो से कैली होते हुए मोदीपुरम जाती है। शुक्रवार को वह अपने पॉर्लर जाने के लिए घर से निकली। जैसे ही वह सलावा चौकी पार कर कैली मार्ग पर आई तो पीछे से दो बाइकों पर तीन युवक आए और उन्होंने अश्लील फब्तियां कसते हुए गंदे इशारे किए। शाम को घर वापस आने पर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। शाम में ही युवक अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर सलावा चौकी में शिकाय...