बरेली, दिसम्बर 22 -- आंवला। नगर के चूना मंडी क्षेत्र में जूती वापस करने गई एक युवती के साथ मोहल्ले के ही युवकों ने छेड़छाड़ की। जब युवती के भाइयों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर घायल दिया। पीड़िता की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 10 दिसंबर को उनकी पुत्री के साथ रवि यादव और अजीत यादव ने छेड़छाड़ की और चुन्नी खींच ली। बचाव में आए बेटे विकास और विशाल को आरोपियों ने बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...