बदायूं, फरवरी 14 -- जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के कुदरनी गांव के16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह डर के कारण नोएडा अपने भाइयों के पास चला गया था। परिवार के लोगों ने बताया कि कुदरनी गांव निवासी 16 वर्ष का किशोर पर गांव के ही एक व्यक्ति ने दूसरी जाति की किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले के बाद किशोर मानसिक रूप से काफी तनाव में था और अपने भाइयों के पास नोएडा सेक्टर 162 चला गया था। नोएडा के सेक्टर 162 में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। किशोर कस्बे के एनए इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। ...