उन्नाव, मई 20 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 10 मई को पंद्रह साल की बेटी गांव के बाहर किसी काम से गई थी। तभी फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के टेडवा गांव निवासी तारीख उधर से निकला और बेटी को अकेला देख छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। थााना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो तथा एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...