सीतापुर, अगस्त 18 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। दवा लेने गई नाबालिक से दो लड़कों ने सरेराह छेड़छाड़ की। फिर गन्ने के खेत मे खींच ही रहे थे कि बेटी की खोजबीन करते ग्रामीणों संग परिजन मौके पर पहुंच गए, परीजन को आता देख युवको ने भागने की कोशिश की जिस पर परिजन और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। सन्दना पुलिस को तहरीर देते हुए नाबालिक किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय व 12 वर्षीय बेटियां निरई गांव में दवा लेने गई थी, वापस आते समय निरई और करसेडा गांव के बीच नसीरापुर चकरोड के पास जगदीश पुत्र वीरेन्द्र निवासी संदना व राजवीर पुत्र प्रमोद निवासी संदना ने रास्ते में रोककर 15 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगे और गन्ने के खेत में खींचने लगे। तब तक परिजन...