शामली, मार्च 10 -- थाना क्षेत्र के गांव जसाला में अपने घर के आंगन में स्नान कर रही महिला को पड़ोसी युवको के द्वारा निहारने का विरोध करने पर आरोपियों को ने पति के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़िता महिला ने तीन लोगो के विरुद्ध पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। शुक्रवार को गांव जसाला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थी। इस समय पड़ोस के कुछ युवक अपने छत पर चढ़कर महिला को स्नान करते हुए निहारने लगे। महिला ने पति को मामले की जानकारी दी। पति में मोके पर जाकर आरोपी युवको के परिजनों से मामले की शिकायत की। आरोप है युवको ने पीड़िता के पति के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान व्यक्ति गम्भ...