शामली, दिसम्बर 12 -- मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बाबरी पुलिस की मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के जगवती जगवीर्स इंटर कॉलेज बुटराडा में पहुंचकर छात्राओं को महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम सदस्य सोनिया चौधरी ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 181 आदि के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुमपाल सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति या छेड़छाड़, उत्पीड़न तथा साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर सहायता ली जा सकती है। इस दौरान मिशन शक्ति टीम सदस्य महिला पुलिसकर्मी ममता दीक्षित ने बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए छात्राओं को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, अजनबियों से बातचीत न करने, निजी जान...