पलामू, फरवरी 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के पांडू थाने के दरुआ गांव में सोमवार की देर शाम एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट और छेड़खानी का विरोध कर रहे जमील अंसारी घायल हो गया है। एक आरोपी रवि कुमार को ग्रामीणों ने कब्जे में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। एक अन्य युवक मौके से भाग निकला है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी के क्रम में पुलिस ने फरार युवक के घर से देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की दो बाइक बरामद किया है। दोनों बाइक को थाना लाकर पार्क किया गया है। थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि एक देशी कट्टा, दो बाइक और दो फाइटर पंच को जब्त किया गया है। आरोपी युवक रवि कुमार को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। प...