मथुरा, नवम्बर 30 -- दुकान पर सामान लेने गई किशोरी ने छेड़खानी का विरोध किया तो दुस्साहसी युवक ने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने किशोरी को चाकू मारे हैं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस थाना जमुनापार क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 7 बजे 13 वर्षीय किशोरी घर के पास की दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार भोला ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी ने इसका विरोध करते हुए आरोपी को थप्पड़ मार दिया, जिससे भोला आगबबूला हो गया। इसके बाद आरोपी ने दुकान से वापस लौट रही किशोरी को घेर लिया। इसी दौरान भोला ने किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी के साथी भी थे। चाकू से हुए हमले में गंभीर चोट लगने के बाद किशोरी सड़क पर गिर पड़ी। घटना से आस-पास लोगों की भीड़ लग ...