दरभंगा, दिसम्बर 19 -- गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र के बौराम निवासी वीआईपी के नेता अली अकबर अंसारी को पुलिस ने एक दलित महिला से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उनकी गिरफ्तारी एससी-एसटी थाने में दर्ज कांड के आलोक में की गयी है। एससी-एसटी थाने के पुअनि शकुंतला किस्कू ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि अली अकबर मंसूरी व उनके सहयोगी मो. कलाम को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नामजद अली अकबर मंसूरी व मो. कलाम को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...