छपरा, जुलाई 8 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा थाना क्षेत्र के औंढा के पास सोमवार की देर शाम लड़की के साथ हुई छेड़खानी के आरोप में एक लड़के की हुई पिटाई को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पास ही में स्थित एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ भी की। देखते-देखते यहां भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों के लोग गोलबंद होने लगे। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। स्थिति की गंभीरता को देख इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई। डीआईजी नीलेश कुमार, डीएम अमन समीर, एसएसपी आशीष कुमार, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, बीडीओ रत्नेश रवि व अन्य अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया...