पीलीभीत, फरवरी 22 -- रात में महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पहले से दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाकर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घुंघचाई थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि जनवरी माह में थाना क्षेत्र के एक गांव में थाना दियूरियाकलां के गांव न्यूरानपुर के सचिन ने महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। तब से आरोप फरार चल रहा था। शुक्रवार को हरदोई ब्रांच नहर के टूटा पुल के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के बयानो के आधार पर दर्ज मुकदमा में धारा 64 वीएलएस की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...