रांची, मई 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा पंचायत के लेप्सर गांव निवासी शनिचरवा महली को अनगड़ा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। शनिचरवा महली पर एक नाबालिग ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नाबालिग ने कहा था कि मंगलवार की शाम रांची से लौटने के क्रम में शनिचरवा महली उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जंगल ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा, शोर मचाने पर तीन युवक वहां पहुंचकर नाबालिग को बचाया था। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...