दुमका, दिसम्बर 29 -- रानेश्वर। थाना क्षेत्र के रंगालिया गांव में छेड़खानी के आरोपी बड़जहांन मियां के घर मे सोमवार को रानेश्वर पुलिस की और से इस्तेहार चिपकाया गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गत दिन बड़जहांन मियां इसी थाना क्षेत्र के एक युवती के साथ छेड़खानी किया था। युवती के द्वारा रानेश्वर थाना में युवक के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज के बाद से ही युवक गांव से फरार है। न्यायालय से युवक के विरुद्ध वारंट निर्गत की गई है। वाबजूद युवक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है। थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया है। इस्तेहार चिपकाने के एक महीना के अंदर अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है । तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई के जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...